– ज्ञानदीप पोर्टल पर होगी रजिस्ट्रेशन प्रतिनिधि, कटिहार निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर व अलाभकारी समूह के 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो रही है. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल बुधवार से एक्टिव हो जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने नामांकन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की समय सीमा भी जारी कर दी है. पत्र में कहा गया है कि आरटीई के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रवेश की क्षमता का अपडेट बुधवार से पोर्टल पर देना शुरू कर देंगे. अपडेट करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गयी है. पात्र जबकि छात्र-छात्राएं 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2025 तक ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जबकि 30 दिसंबर से 10 फरवरी 2025 तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन किया जायेगा. निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार 15 फरवरी को सत्यापित छात्रों का स्कूल आवंटित किया जायेगा तथा 16 फरवरी से 28 फरवरी तक बच्चों को आवंटित स्कूलों में प्रवेश मिलेगा. उल्लेखनीय है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 एवं बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली, 2011 की धारा 12 (1) (सी) के तहत राज्य के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का 25 प्रतिशत नामांकन लेने की अनिवार्यता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है