चिकित्सक से बदसूलकी को लेकर ओपीडी सेवा रही ठप

एक्सरे सुविधा बहाल नहीं होने से मरीजों में था आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:04 PM

कुरसेला. पीएचसी कुरसेला के चिकित्सक से बदसूलकी को लेकर शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रहा. घटना के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर रहा. केवल इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया था. ओपीडी सेवा बंद रहने से मरीजों को जांच उपचार दवाई के बिना वापस लौटना पड़ा. जानकारी अनुसार शुक्रवार रात सीढ़ी से गिरे बच्चा के उपचार के क्रम में पीएचसी के चिकित्सक डॉ उज्वल कुमार सिंह के साथ बदसूलकी का वाकया घटित हुआ. पीएचसी के चिकित्सक डॉ सिंह ने घटित वाकये के संबंध में बताया कि बच्चा का उपचार कर दर्द का दवाई दिया गया था. उसके अभिभावक से कहा गया कि पीएचसी में एक्सरे की सुविधा नहीं है. बच्चा का एक्स-रे करवा कर लायें. ताकि उसका सही उपचार किया जा सके. इसी बात को लेकर उसके साथ अभद्र गाली का प्रयोग किया गया और सामने रखे आला से उनपर प्रहार करने का प्रयास किया गया. पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. चिकित्सक ने बताया कि पीएचसी में आये दिन चिकित्सकों के साथ इस तरह की घटना घटित हो रही है. चिकित्सकों में असुरक्षा का भावना बना रहता है. इस बावत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर लाल ने बताया कि चिकित्सक के साथ बदसूलकी की घटना का जानकारी सीएस कटिहार को दिया गया है. पीएचसी में सुरक्षा की स्थिति बने. ताकि भयमुक्त होकर चिकित्सक कार्य कर सकें.

मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा

पीएचसी का ओपीडी सेवा ठप रहने से मरीजों को बिना उपचार वापस लौटना पड़ा. उपचार के लिए बड़ी संख्या में पीएचसी पहुंचे मरीजों को परेशान देखा गया. घंटों इंतजार के बाद मरीजों का उपचार नहीं हो सका. उपचार के लिए पीएचसी पहुंचे मरीजों में महिला-पुरुष शामिल थे.

एक्सरे सुविधा बहाल नहीं होने से मरीजों में था आक्रोश

चिकित्सक के साथ बदसूलकी की घटना के पीछे पीएचसी में एक्सरे सुविधा का नहीं होना था. जानकारी अनुसार, पीएचसी में बीते 13 अप्रैल 2023 से एक्सरे सुविधा बंद है. बताया गया कि विभागीय आदेश के तहत पीएचसी में एक्सरे सुविधा को बंद कर दिया गया. तकरीबन डेढ़ वर्ष से पीएचसी का एक्स-रे सुविधा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. एक्सरे सुविधा नहीं होने से मरीजों को उपचार कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पीएचसी में एक्सरे का कार्य तकनीशियन प्रिंस कुमार चला रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version