सभी यात्री के चढ़ने के बाद ही ट्रेन को खोलें : एडीआरएम
एडीआरएम ने यात्रियों से की अपील, ट्रेन में अधिक भीड़ होने पर, दूसरी ट्रेन से करें यात्रा
मनिहारी. एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने मनिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. छठ पर्व स्नान मेला को लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन दी गयी है. एडीआरएम ने मनिहारी स्टेशन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एडीआरएम ने स्टेशन मास्टर को कहा कि ट्रेन में भीड़ का ध्यान रखे. ट्रेन में सभी यात्री के चढ़ने के बाद ही ट्रेन खोले. रेलवे ड्राइवर और गार्ड को इस संबंध में निर्देश देने को कहा. अधिक भीड़ होने पर यात्रियों से दूसरे ट्रेन से जाने की अपील करें. आरपीएफ और जीआरपी को विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया. गंगा घाट का भी निरीक्षण किये. एडीआरएम ने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रेन की संख्या बढ़ायी गयी है. कामर्शियल और आरपीएफ को निर्देश दिया गया है. आरपीएफ को निर्देश दिया गया है. यात्रियों को समझाये. भीड़ को कंट्रोल करें. सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे. मौके पर सीनियर डीएसओ अमीत सिंह, टेक्निकल असिस्टेंट अमीत सागर, आइएन अमीत सिंह, एसएम विद्यासागर, राजीव कुमार, आरपीएफ प्रभारी एएन सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है