21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने लिया निर्णय

कटिहार. रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम और यात्रियों की सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए चार और त्याेहारी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. जिसमें दो ट्रेन कटिहार से परिचालित होगी. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09047 उधना- कटिहार व स्पेशल ट्रेन संख्या 09048 कटिहार – उज्जैन स्पेशल 02 नवंबर को कटिहार से 17:00 बजे रवाना हुई और अगले दिन उज्जैन 23:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04664 अमृतसर- कटिहार स्पेशल 02 नवंबर को अमृतसर से 13:25 बजे प्रस्थान किया और दूसरे दिन कटिहार 03:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 04663 कटिहार- अमृतसर स्पेशल चार नवंबर को कटिहार से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अमृतसर 20:00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05474 न्यू कोचबिहार- सियालदह वन-वे स्पेशल 01 नवंबर को न्यू कोचबिहार से 21:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन सियालदह 10:00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03117 कोलकाता- सहरसा स्पेशल 02 नवंबर को कोलकाता से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन सहरसा 22:00 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03118 सहरसा- कोलकाता स्पेशल 3 नवंबर को सहरसा से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन कोलकाता 15:30 बजे पहुंचेगी.

कटिहार- मनिहारी छठ घाट के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चली

कटिहार. गंगा स्नान के लिए जाने वाले छठ व्रती श्रद्धालुओं के लिए कटिहार- मनिहारी के बीच शनिवार को एक अतिरिक्त ट्रेन रवाना हुई. गंगा स्नान को लेकर दो डेमू विशेष ट्रेनें चलायी गयी है. पहली स्पेशल ट्रेन दो से पांच नवंबर तक कटिहार से प्रतिदिन 21:15 बजे रवाना होगी. 22:00 बजे मनिहारी पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह ट्रेन मनिहारी से 23:45 बजे रवाना होगी. 00:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. दूसरी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 03 से 06 नवंबर तक कटिहार से 01:30 बजे रवाना होगी. 02:15 बजे मनिहारी पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह ट्रेन मनिहारी से 04:00 बजे रवाना होगी और 4.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें