जुगाड़ गाड़ी का परिचालन जारी, रोक लगाने को लेकर परिवहन विभाग तैयारी में जुटा

जुगाड़ गाड़ी का परिचालन जारी, रोक लगाने को लेकर परिवहन विभाग तैयारी में जुटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:55 PM

प्रतिनिधि, कटिहार जिले में परिवहन विभाग के लाख प्रयास के बाद भी जुगाड़ गाड़ी के परिचालन जिले में जारी है. परिवहन विभाग अब इसे निपटने को लेकर जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर उसे कटर मशीन से काटकर स्क्रैप को बिक्री करने की तैयारी में है. रोक के बावजूद जिले की सड़कों पर जुगाड़ वाहन धड़ल्ले से चलती है. जबकि आम लोग ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से लगातार की जा रही चेकिंग अभियान से त्रस्त है. आमलोगों की माने तो जुगाड़ गाड़ी का सड़कों पर परिचालन परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस एवं जिला पुलिस की दोहरी नीति को दर्शाता है. आखिर जो वाहनों की श्रेणी में नहीं है, वह सड़कों पर कैसे चल रही है. दूसरी ओर ट्रैफिक नियम और मोटर एक्ट का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारियों व पुलिस बलों की नजर जुगाड़ गाड़ी पर नहीं पड़ती है. या फिर देखते हुए भी प्रशासन चुप्पी साधे रहती है. जुगाड़ गाड़ी बनाने वाले इंजीनियरिंग वर्क्स दुकान पर की छापेमारी, किया था जब्त जुगाड़ गाड़ी हालांकि इन जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाये गये वाहनों पर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है. बीते दिन पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में परिवहन पदाधिकारी व कर्मी ने जुगाड़गाड़ी बनाने वाले इंजीनियरिंग वर्क्स में छापेमारी कर उसे अल्टीमेटम दिया था की इस गाड़ी का निर्माण न करें. इसके बावजूद कई जुगाड़ गाड़ी को जब्त भी किया था, लेकिन ढाक के तीन पात जुगाड़ गाड़ी का परिचालन अब भी जिले में जारी है. कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी जुगाड़ गाड़ी वाहन की श्रेणी में नहीं है. जिस कारण मोटर एक्ट के तहत किसी प्रकार का जुर्माना उससे वसूल नहीं किया जा सकता. इस मसले का समाधान किया जा रहा है. जुगाड़ गाड़ी जब्त कर उसे काटा जायेगा. जिसके लिए कटर मशीन सहित अन्य मशीन क्रय कर जुगाड़ गाड़ी को नष्ट किया जायेगा. बालमुकुंद प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version