वक्फ़ बोर्ड बिल पर विपक्ष का हंगामा मुनासिब नहीं : तारकिशोर

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष को संवैधानिक मूल्यों और तौर-तरीकों से कोई मतलब नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:39 PM

कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वक्फ़ बोर्ड बिल पर विपक्ष का हंगामा मुनासिब नहीं है. यह सिर्फ राजनीति से प्रेरित है. केंद्र सरकार ने इस बिल पर विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया है. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. पर विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भ्रमित करने में लगा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार बिहार विधान मंडल सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा वक्फ़ बोर्ड बिल पर हंगामा करके सदन के बहुमूल्य समय को बर्बाद करना बिल्कुल जायज नहीं है. इन लोगों को संवैधानिक मूल्यों और तौर-तरीकों से कोई मतलब नहीं है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है. उनकी बेहतरी के लिए कदम उठा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version