कोढ़ा कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौ दिवसीय टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बासगाढ़ा में टीबी मरीजों के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ. डिजिटल मुक्त एक्सरे किया गया. संभावित यक्ष्मा रोगियों का बलगगम संग्रह करने का कार्य भी संपादित किया गया. कार्यक्रम जिला जदयू उपाध्यक्ष सह बसगाढ़ा मुखिया प्रीतम देवी के नेतृत्व में किया गया. विशेष अतिथि के रूप में जिला से आये संचारी रोग पदाधिकारी डॉ असरफ रिजवी शामिल हुए. साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस के कार्यरत एएनएम, सीएचओ, आशा, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रवि कुमार, वरीय यक्ष्मा लैब पर्यवेक्षक विकास चंद मंडल तथा डब्ल्यूएचपी के एफो शिवम कुमार भी शामिल थे. कार्यक्रम में मुखिया ने दो टीबी मरीजों को गोद लिया. जिसमें चयनित यक्ष्मा मरीजों को लगातार 6 महीने तक उनके खान-पान के विधि व्यवस्था को लेकर सहयोग के रूप में अपने निजी कोष से फुड बास्केट लगातार निःशुल्क प्रधान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है