शिविर लगाकर आठ आग्नि पीड़ित व 26 गोताखोरों के बीच चेक का किया वितरण

शिविर लगाकर आठ आग्नि पीड़ित व 26 गोताखोरों के बीच चेक का किया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:45 PM

फलका प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर मंगलवार को आठ अग्निपीड़ित परिवार सहित 26 गोताखोर के बीच एक लाख 55 हजार राशि का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर विधायक कविता पासवान, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ सौमी पौद्दार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, बीपीआरओ अंशु प्रिया ने संयुक्त रूप से सभी अग्निपीड़ित लाभुकों व स्थानीय सभी गोताखोर के बीच चेक वितरण किया. विधायक ने अग्निपीड़ितों को घटना को लेकर दुःख जताया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं हमेशा साथ रहूंगी. अंचल के प्रधान सहायक गोपाल यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में गणेश चतुर्थी, छठ पर्व एवं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मूर्ति विसर्जन एवं विभिन्न घाटों पर नदी में डूबने के उपरांत मृतकों के शव खोजने में कार्यरत 26 गोताखोरों के पारीश्रमिक राशि 59883 हजार रुपये तथा वित्तिय वर्ष 2024-25 में फलका अंचल अंतर्गत अग्निकांड से प्रभावित आठ परिवार को अग्नि सहाय किट एवं 96000 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version