कदवा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के 22 प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ से अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के परिवारों को आच्छादित करना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि शिविर के लिए 15 पंचायतों धपरसिया, कंटिया, बलिया बेलौन, रिजवानपुर, जाजा, कुर्सेल, कुम्हड़ी, परभेली, भर्री, उनसो पचगाछी, शिकारपुर, भौनगर, तेतलिया, चंदहर आदि पंचायतों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बीपीआरओ, बीएसओ, कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी आदि को कैम्प प्रभारी बनाया गया था. शेष पंचायतों में 26-4-2025 को शिविर होगी. ये लगातार सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के गांवों में होगी. शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक किया गया. बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने योग्य लाभुक को आवास स्वीकृति पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र आदि वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

