12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथालय रोड लीची बगान मुहल्ले की सड़क बदहाल, लोग परेशान

नगर निगम प्रशासन की इच्छाशक्ति के अभाव के कारण जहां वार्ड नंबर 21 का अनाथालय राेड लीची बगान मुहल्ले की सड़क बदहाल है.

बिन बारिश जलजमाव, आवागमन में हो रही परेशानी

नगर प्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं दे रहा ध्यान, कई बार किया गया निरीक्षण

कटिहार. नगर निगम प्रशासन की इच्छाशक्ति के अभाव के कारण जहां वार्ड नंबर 21 का अनाथालय राेड लीची बगान मुहल्ले की सड़क बदहाल है. वार्ड के लोगों द्वारा चुने गये पार्षद की बात निगम प्रशासन द्वारा नहीं सुने जाने की वजह से वार्ड के लोगों को निगम का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. वार्ड के रवि सिंह, राहुल कुमार, डॉ डीके यादव समेत अन्य का कहना है कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर कई बार मेयर के जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगायी गयी. इसके बाद मेयर ने उक्त सड़क का जायजा लिया गया. नगर आयुक्त से भी मिलकर उक्त मुहल्ले की समस्या से अवगत कराया गया., लेकिन अब तक ठोस व्यवस्था नहीं होने की वजह से उक्त सड़क पर घर के नाले का गंदा पानी गिरते रहने से हर हमेशा जलजमाव की समस्या से परेशानी रहती है. सड़क का टेंडर दो से तीन माह पूर्व होने के बाद भी संवेदक द्वारा अब तक कार्य शुरू नहीं किये जाने से बिन बारिश उक्त सड़क पर जलजमाव की समस्या से वार्ड के लोगों का आवागमन दूभर हो रहा है. वार्ड के लोगों की माने तो वार्ड नम्बर रिहायशी वार्ड में शुमार है. लेकिन सुविधा के नाम पर हर हमेशा से ठगे महसूस करते आ रहे हैं. वार्ड पार्षद से लेकर मेयर तक इस समस्या को कई बार अवगत कराया गया. लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा निगम प्रशासन के ऊपर ठिकरा फोड़ कर पल्ला झाड़ लिये जाने के कारण अब उक्त मुहल्ले के लोग सड़क पर उतरकर आक्रोश प्रदर्शन करने का मन बना रहे हैं. उनलोगों की माने तो वार्ड नम्बर 21 में दो नम्बर कॉलोनी, घोषपाड़ा, सहारा इंडिया गली, अनाथालय रोड, लीची बगान आदि कई मोहल्ले हैं. जहां किसी न किसी में सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से उनलोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के लोगों ने बताया कि पार्षद को बार बार उक्त सड़क पर राविश गिराने के लिए कहा जाता है. लेकिन आज तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से उनलोगों को नारकीय जीवन जीने की मजबूरी बनी हुई है.

दो साल से निगम प्रशासन से की जा रही राविश की मांग

वार्ड पार्षद ज्ञानती देवी का कहना है कि नगर निगम प्रशासन व मेयर को उक्त सड़क की बदहाली को लेकर कई बार अवगत कराया गया. लोगों द्वारा जनता दरबार में इस समस्या से अवगत कराया गया. दो वषों से राविश की मांग की जा रही है. इसे भी पूरा नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण वार्ड के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उक्त सड़क का टेंडर दो से तीन माह पूर्व करा दिया गया है. करीब पच्चीस लाख से उक्त सड़क का निर्माण किया जाना है. लेकिन अब तक संवेदक द्वारा किन कारणों से कार्य शुरू नहीं किया गया है. यह जांच का विषय है.

कच्ची सड़क को पक्कीकरण किया जा रहा है. जहां कच्ची सड़क है वहां पर खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है. निगम के विभिन्न वार्ड में सड़काें का जाल बिछाया जा रहा है. वार्ड नम्बर 21 लीची मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव की समस्या से अवगत हैं. कई बार उक्त मोहल्ले में जाकर निवारण के लिए विचार विमर्श किया गया. वार्ड के लोगों से अपील की गयी है कि नाले का गंदा पानी का सड़क पर बहाव नहीं करें. टेंडर के बाद उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. इसकी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ऊषा देवी अग्रवाल, मेयर, नगर निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें