22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित परिवार को उचित राशन नहीं मिलने से आक्रोश

प्रखंड के बाढ़ व बारिश की विभिषिका के बीच फंसे गरीब परिवारों को सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन में डीलर डंडी मारने से नहीं चूक रहे हैं.

बरारी. प्रखंड के बाढ़ व बारिश की विभिषिका के बीच फंसे गरीब परिवारों को सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन में डीलर डंडी मारने से नहीं चूक रहे हैं. कम राशन देकर गरीब परिवार का निवाला छीन रहे हैं. एक तो आपदा का कहर दूसरी ओर जनवितरण द्वारा बाढ़ क्षेत्रों के गरीब परिवार का राशन काटकर देना लोगों के लिए जहमत बन गया है. बाढ प्रभावित क्षेत्र के कई गरीब परिवार बताते हैं कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कई बार शिकायत की गयी. लेकिन वह खुद से नहीं आकर किसी डीलर को भेज कर मामले को रफा-दफा करने में लगे रहते हैं. लोगों का कहना है कि सरकार पांच किलो अनाज दे रही है, लेकिन यहां राशन में कटौती की जा रही है, जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है.

बारिश के बाद बिजली आपूर्ति रही ठप

बलिया बेलौन. मौसम का मिजाज बदलने के साथ बिजली का भी मिजाज बदल गया है. गुरूवार को दिन भर बारिश होने के साथ बिजली गुल होने के बाद रात भर बिजली गायब रहते हुए शुक्रवार को भी दिनभर बिजली गायब रही. 24 घंटे तक बिजली नहीं रहने पर मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा की बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बारिश के साथ बिजली सप्लाई में गड़बड़ी आम बात हो गयी है. इस तरह की परेशानी हमेशा बनी रहती है. बारिश होने के बाद सालमारी, बलिया बेलौन क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. बिजली विभाग को लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है. बिजली कर्मी लाइन दुरूस्त रखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, जिससे बिजली सप्लाई बाधित रहती है.

मूसलाधार बारिश से गरीब का आशियाना क्षतिग्रस्त

बलिया बेलौन. मूसलाधार बारिश से शेखपुरा पंचायत के वार्ड 13 कोर्रा गांव में अनोरा खातुन का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश के कारण झोपड़ी नुमा कच्चा घर क्षतिग्रस्त हो जाने से परिवार की चिंता बढ़ गयी है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया कि उनके पास कोई दूसरा घर नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. यह अत्यंत गरीब परिवार है. किसी तरह मजदूरी कर के परिवार का खर्च चलाता है. इस परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर भी उन्होंने आक्रोश जताया.

सालमारी कर्बला मैदान में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

बलिया बेलौन. मूसलाधार बारिश के कारण सालमारी का कर्बला मैदान तालाब में तब्दील हो गया है. नाले के अभाव में यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के लोगों को सालमारी बाजार सहित अन्य जगहों में आने-जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी जगह सालमारी बाजार का एक प्रमुख निजी स्कूल भी संचालित होता है. लेकिन जलजमाव की वजह से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सालमारी पंचायत के मुखिया व वार्ड के सदस्य से कई बार लोगों ने यहां नाला निर्माण कराने की मांग की है. इसके बाद भी इस समस्या से निदान दिलाने को लेकर पहल नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें