Katihar news : जिला खेल संघ की बैठक में खेल के समग्र विकास पर चर्चा

अंतरराज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले व राज्य में मेडल प्राप्त करने वाले को जिला खेल संघ सम्मानित करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:40 PM

कटिहार. जिला के सभी खेलों के प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को खेल भवन में दिलीप कुमार साह उर्फ भोला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विचार विमर्श कर जिले में सभी खेलों के विकास पर जोर दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी खेल के आयोजन होने पर सभी संघों को आमंत्रित किया जायेगा. अंतरराज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले व राज्य में मेडल प्राप्त करने वाले को जिला खेल संघ सम्मानित करेगा. बैठक में डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अस्थाई समिति गठित करने को लेकर विचार किया गया. अगली बैठक 14 दिसंबर को निर्धारित किया गया है. बैठक में बॉक्सिंग संघ के बबन झा, ताइक्वांडो संघ मनोज सिंह एव शैलेन्द्र सिंहा, वेटलिफ्टिंग संघ के उदय कुमार, पावर लिफ्टिंग संघ के अबोध कुमार ओशो, साइक्लिंग व कुश्ती संघ के सतीश कुमार सिंह, कैरमबोर्ड एवं स्विमिंग संघ से चांदनी कुमारी, वॉल वेट संघ के सहदेव कुमार, नेटवाल के सुभाशीष, कुडो के अमित कुमार साह, टेबल टेनिस संघ के अंजय राय, सॉफ्ट टेनिस संघ के साहिल कुमार एवं फुटबाल संघ से दिलीप कुमार साह एवं शुभम कुमार उर्फ राजा, क्रीड़ा भारती कटिहार के जीतेन्द्र मंडल मुख्य रूप से बैठक में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version