कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में ट्रक चालक के आपसी विवाद को लेकर ट्रक मालिक आपस में भीड़ गये. इसमें एक ट्रक मालिक ने अपने परिजन के साथ मिलकर दूसरे ट्रक मालिक और उनके पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना पश्चात पिता व पुत्र सहायक थाना में नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. घटना के बारे में ट्रक मालिक भगलू यादव ने बताया कि वह पांच ट्रक के मालिक है. उनका ट्रक गौशाला रैक पॉइंट से चलता है. कुछ दिन पूर्व उनके ट्रक के चालक का जितेंद्र यादव के ट्रक चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जितेंद्र यादव और उसके पुत्र उसे मारने के लिए ढूंढने लगे. जहां कुछ लोग रैक पॉइंट पहुंचे. नहीं मिलने पर उन लोगों ने हवाई फायरिंग भी की. एक कर्मचारी पर भी गोली चला दी. इस मामले में रेल पुलिस और सहायक थाना पुलिस रैक पॉइंट पहुंचे. रैक पॉइंट कर्मी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर जितेंद्र यादव और उसके पुत्र ने भगलू यादव और उनके पुत्र को पकड़कर घायल कर दिया है. इस मामले को लेकर भगलू यादव ने सहायक थाना में जितेंद्र यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पिता और पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जबकि इस मामले में सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी प्रकार का आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है