सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता की हुई जांच
सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता की हुई जांच
प्रतिनिधि, कटिहार विभागीय निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता की जांच शनिवार को की गयी. ऑक्सीजन के मामले में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर सारी तैयारियां देखी जा रही है. मरीजों को ऑक्सीजन निवार्ध तरीके से मिलते रहे इसको लेकर ऑक्सीजन प्लांट को लगातार चलकर जांच की गयी. मौके पर नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ एसपी विंकर अपनी देखरेख में पूरे ऑक्सीजन प्लांट को चालू करा कर जांच की. डॉ एसपी विनकर ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में ऑक्सीजन प्लांट की जांच की जा रही है. इसमें ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच की जा रही है. परोंपर तरीके से प्लांट काम कर रहा है कि नहीं इसकी पूरी बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसका रिपोर्ट ऊपर सबमिट किया जायेगा. मौके पर अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह तथा ऑक्सीजन प्लांट के टेक्नीशियन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है