हजरत इमाम हुसैन की याद में पैकरों ने निकाला ताजिया
एक दर्जन से अधिक मोहल्ला से निकाला गया था ताजिया
कटिहार. मुस्लिम धर्मावंलिबयों का त्योहार मुहर्रम का ताजिया जुलूस शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बुधवार को संपन्न हो गया. या हसन या हुसैन के नारे से पूरा शहर बुधवार को गूंजायमान रहा. पर्व को लेकर हर मोहल्ले से शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुस्लिम भाई के अलावा कई हिंदू भाइयों ने भी इस जुलूस में शामिल होकर पर्व में भाईचारा का मिशाल पेश किया. सभी मोहल्ले के कमेटी टुकड़ियों में डीएस कॉलेज मैदान में पहुंचकर वहां पर जमा हुए, उनके बाद वहां से सभी एकत्रित होकर अपने-अपने ताजिया लेकर जुलूस के रूप में सड़कों पर निकले. जुलूस में लाठी डंडा लिए या हसन या हुसैन के नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे. सभी जुलूस के कमेटी के खलीफा आगे रहकर अपने कमेटी सदस्यों की अगुआनी कर रहे थे. डीजे के धुन पर चौक-चौराहे पर युवा करबत दिखा रहे थे. इधर, जुलूस को लेकर सभी कमिटियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक ताजिया का निर्माण कराया था. जुलूस में तिरंगा झंडा लहराते हुए भी अपने देश की मान बढ़ा रहा था. जुलूस पानी टंकी चौक, दौलत राम चौक, शिव मंदिर चौक होते हुए अड़गड़ा चौक में बने अखाड़े में पहुंची, जहां बारी-बारी से सभी कमेटी के सदस्यों ने लाठी खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ताजिया जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी रही, जिसमें महिलाओं की संख्या भी अधिक रही. इधर, चौधरी मुहल्ला कमेटी के सभी सदस्य ताजिया जुलूस में शामिल हुए.
कमेटी के खलीफाओं को किया गया सम्मानित
शहर के अरगरा चौक पर जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से ताजिया जुलूस को लेकर अखाड़ा बनाया गया था. यहां विभिन्न मोहल्ले से आए ताजिया जुलूस कमेटी के खलीफाओं का सम्मान किया गया. बारी-बारी से सभी ताजिया जुलूस के कमेटी एक-एक कर अखाड़ा में उतर रहे थे और अपने लाठी डंडे का कर्तव्य दिखाएं. उनके बाद मंच से उनके खलीफाओं को मंच पर बुलाकर उन्हें पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर बरारी विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, एसपी जितेंद्र कुमार के अलावा कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया. जिला पदाधिकारी एसपी से लेकर विधायक प्रतिनिधि काफी देर तक मंच पर बैठकर ताजिया जुलूस का आनंद भी लियें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है