Katihar news : पैक्स चुनाव : कदवा में 55.748 प्रतिशत हुआ मतदान

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजमनगर के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:23 PM

कदवा. प्रखंड के 19 पंचायतों में 56 मतदान केंद्रों पर रविवार को पैक्स के विभिन्न पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो गया. कदवा में कुल 22 पंचायतों में मतदान होना था. जिसमें तीन पंचायतों में निर्विरोध चुने जाने के कारण सिर्फ 19 पंचायतों में पैक्स का चुनाव कराया गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 55.748 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चला. जिसमे 19 पंचायत के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सागरथ पंचायत में 63.80, महम्मदपुर में 46.10, कुम्हड़ी में 45.07, भर्री में 63.04, गोपीनगर में 50.17, तेतालिया 58.18, तैयबपुर 65.69, रिजबनपुर 56.93, चंदहर में 45.60, जाजा में 51.93, सिकोड़ना 68.37, कदवा में 65.61, कंटिया 47.64, भोगांव 69.84, पहलागढ़ 54.08, कुर्सेल पंचायत में 52.12, बेनिजलालपुर 56.09, निस्ता में 60.98, शिकारपुर में 71.31 मतदान हुआ है. चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी धर्मेन्द्र साहनी, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. समयावधि समाप्त होते ही सभी मतदान केंद्रों से कड़ी सुरक्षा के साथ मत पेटी को मतगणना स्थल प्रखंड मुख्यालय कदवा पहुंचाया गया. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. मतगणना सोमवार को होगी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजमनगर के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केदों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शाम 4:30 बजे तक….. प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इस चुनाव के साक्षी बने मतदान के दौरान वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के काफिले लगातार मतदान केंद्र निरीक्षण करते हुए नजर आये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आजमनगर पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. बता दें कि आजमनगर प्रखंड के आजमनगर, महेशपुर, सीतलपुर, अरिहाना, जोकर, चौलहर, बघोरा, खुरियाल पैक्स के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया. मतदान को लेकर कल 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान भारी संख्या में मुस्तेद नजर आये. चुनाव संपन्न होने के साथ ही आजमनगर के आठ पंचायत के के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया है. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मत पत्रों की गिनती की जायेगी. जिसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

छह पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनदहर, तैयबपुर, निस्ता, बेनी जलालपुर, रिजवानपुर, शिकारपुर में 17 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर 4.30 बजे शांति के माहौल में संपन्न हुआ. शेखपुरा पंचायत में निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष का चयन हुआ है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने जानकारी दी कि शाम तीन बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान के दौरान एसडीपीओ अजय कुमार, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त थी. इस दौरान कहीं से किसी तरह की अशांति की सूचना नहीं है. पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. विशेष कर महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया.

पैक्स चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

आबादपुर. बारसोई प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले पांचवें चरण के पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पुरी ताकत झोक दी. रविवार को चुनाव मैदान में डटे सभी उम्मीदवारों में प्रचार प्रसार को लेकर होड़ मची रही. सभी अपने अपने आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ मतदाताओं से संपर्क साधने तथा उन्हें रिझाने में मशगूल देखे गये. बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी कार्य जोर शोर से चलता दिखाई पड़ा. गौरतलब हो कि क्षेत्र में मंगलवार को संपन्न होने वाले पैक्स चुनाव में जीत का सेहरा बांधने को लेकर भवानीपुर, लगुवा, शिवानंदपुर, लगुवा-दासग्राम, हरनारोई, चापाखोर आदि पंचायतों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version