पैक्स नामांकन की तिथि की गयी निर्धारित
पैक्स नामांकन की तिथि की गयी निर्धारित
कुरसेला प्रखंड कार्यालय से पश्चिमी मुरादपुर नगर पंचायत कुरसेला का पैक्स निर्वाचन के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी किया गया है. जारी अधिसूचना के तहत 16 व 17 जनवरी को नगर पंचायत कुरसेला, पश्चिमी मुरादपुर पैक्स का नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. इस तिथि को पैक्स चुनाव में नामांकन देने वाले अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय में पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुरसेला की ओर से दिया गया है. प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के साथ नगर पंचायत पश्चिमी मुरादपुर का पैक्स चुनाव नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है