फलका के भरसिया पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर 53 लाख गबन की प्राथमिकी दर्ज
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला पदाधिकारी कटिहार के आदेश के ज्ञापक 70 दिनांक 18-1- 2024 के आलोक में सहकारिता पदाधिकारी फलका अमित कृष्ण ने प्रखंड के भरसिया पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के गबन मामले में फलका थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि संयुक्त जांच दल ने भरसिया पैक्स के गोदाम का निरीक्षण/जांच किया गया था. जांच के क्रम में भंडार में किसी प्रकार के धान की मात्रा नहीं पायी गयी. भरसिया पैक्स में खरीद विपणन वर्ष 2022- 23 अंतर्गत कुल 649.00 एमटी धान की खरीदारी की गयी थी. इसमें पैक्स द्वारा 380.870 एमटी धान मिल को आपूर्ति की गयी थी. शेष 268.130 एमटी धान पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक ने मिलीभगत कर गबन कर लिया. इसका मूल्य 55 लाख 36 हजार 884 रुपये है. इसके विरुद्ध समिति द्वारा अभी डेढ़ लाख रुपया जमा किया गया. आवेदन के आलोक में तफसील अहमद उर्फ तफसील अनवर समिति अध्यक्ष, प्रमोद कुमार झा समिति प्रबंधक के विरुद्ध 53 लाख 86 हजार 884.50 सरकारी राशि गबन को लेकर प्राथमिक दर्ज कर थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल आगे की कार्रवाई में जुट चुके है. जबकि मामले में पैक्स अध्यक्ष तफ़सील अहमद ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि जब पोल खोला जायेगा तो प्रखंड से लेकर जिला तक कई सरकारी कर्मी व पदाधिकारी भी जेल जाना तय है. लेकिन सिर्फ मोहरा पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है