प्रभात पड़ताल: दो माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका एमएसपी पर धान खरीद
प्रभात पड़ताल: दो माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका एमएसपी पर धान खरीद
– लक्ष्य 76240 एमटी के विरुद्ध मात्र 16029 एमटी की हुई है खरीद कटिहार जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब चुनौतीपुर्ण होता जा रहा है. धान खरीद की शुरुआत होने के दो माह बाद भी यह प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ सकी है. सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले को मिले लक्ष्य 76240 मैट्रिक टन के विरुद्ध रविवार की शाम तक 2169 किसान से 16029 एमटी धान की खरीद हुई है. जबकि अबतक कुल 11865 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य खरीद की जा रही है तथा 15 फरवरी तक एमएसपी पर धान खरीद की तिथि निर्धारित की गयी है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. जबकि ग्रेड ए किस्म की धान 2320 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. औने- पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर किसान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदने से किसान अपनी धान को स्थानीय व्यापारी के पास औने पौने कीमत पर बेचने को विवश है. किसान स्थानीय व्यापारी के पास 1700-1800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर है. दरअसल मक्का व रबी फसल की खेती के लिए किसान को पूंजी की जरूरत है. यही वजह है कि किसान धान तैयार होते ही उसे औने पौने कीमत पर बेचने को मजबूर है. किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है. प्रगतिशील किसान मोहन शर्मा, शैलेंद्र मंडल, पंकज साह आदि कहते है कि किसानों का धान कमोवेश एक साथ ही तैयार हो गया. धान तैयार होते ही किसान उसे व्यापारी के पास बेच देते है. समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जानकारी किसानों को नहीं होती है. धान खरीद के 170 पैक्स व व्यापार मंडल चयनित खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में एक नवंबर से धान खरीद करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. धान खरीद 15 फरवरी 2025 तक होनी है. जिला प्रशासन की ओर से धान खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पर अब तक धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सका है. जिला सहकारिता कार्यालय की माने तो धान अधिप्राप्ति के लिए 170 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमदाबाद में नौ, आजमनगर में 17 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बलरामपुर में 10, बरारी में 10 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बारसोई में 21 पैक्स व एक व्यापार मंडल, डंडखोरा में तीन, फलका में सात पैक्स व एक व्यापार मंडल, हसनगंज में पांच, कदवा में 24 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कटिहार में आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल, कोढ़ा में 16 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कुरसेला में दो, मनिहारी में 11 पैक्स, मनसाही में पांच, प्राणपुर में 10 पैक्स व एक व्यापार मंडल एवं समेली में चार पैक्स का चयन धान खरीद के लिए किया गया है. 11865 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर भरोसा करें तो धान बेचने के लिए रविवार तक कटिहार जिले के 11865 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के 16 प्रखंड के किसानों ने धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमदाबाद प्रखंड में कुल 437 किसानों ने धान खरीद के लिए पंजीयन कराया है. जबकि आजमनगर में 1443 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है. इसी तरह बलरामपुर में 1011, बरारी में 995, बारसोई में 1161, डंडखोरा में 285, फलका में 1142, हसनगंज में 284, कदवा में 2075, कटिहार में 407, कोढ़ा में 917, कुरसेला में 64, मनिहारी में 718, मनसाही में 342, प्राणपुर में 607 एवं समेली में 276 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिला सहकारिता कार्यालय के अनुसार किसान धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर करा सकते है. आंकड़ों में धान खरीद की स्थिति —————————————- धान की खेती- करीब 72 हजार हेक्टेयर धान उत्पादन का अनुमान- 02 लाख मैट्रिक टन किसानों का निबंधन (रविवार तक)- 11865 रैयत किसान- 4873 गैर रैयत किसान- 6992 साधारण धान का एमएसपी- 2300.00 ग्रेड ए धान का एमएसपी- 2320.00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है