12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पद्मश्री प्रो अनिल गुप्ता कटिहार में 85 किलोमीटर की यात्रा में 27 गांवों के लोगों से मिलेंगे

पद्मश्री प्रो अनिल गुप्ता कटिहार में 85 किलोमीटर की यात्रा में 27 गांवों के लोगों से मिलेंगे

कटिहार 52 वीं शोधयात्रा पद्मश्री प्रो अनिल गुप्ता विजिटिंग फैकल्टी आइआइएमए, संस्थापक हनीबी नेटवर्क, सृष्टि, ज्ञान, एनआईएफ के मार्गदर्शन में 15 से 21 फरवरी को यात्रा का आयोजन किया जाना है. यह यात्रा कटिहार के भामरड़ाह गांव से हफलागंज तक किया गया है. यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों की स्थानीय सृजनात्मकता को बाहर लाने के लिए और ज्ञान के संकलन, प्रचार-प्रसार के कार्य में अहमदाबाद स्थित सृष्टि संस्था वर्ष 1993 से ही प्रयासरत है. स्थानीय सृजनशील लोगों का उनके गांव में सम्मान करने के लिए शोधयात्रा के रूप में पदयात्रा शुरू की. दूरदराज के गांवों में बसने वाले किसानों व कारीगरों को अपने रोजमर्रा की जिन्दगी में पुरानी या नई तकनीक अपनाते वक्त बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं का समाधान करने के लिए वे बहुत ही प्रयत्नशील रहते हैं. इन प्रयत्नों में सहभागी होने व उनके साथ चर्चा करने की फुरसत आज के वक्त में किसी को नहीं है. सृष्टि संस्था पहाड़ी, सूखे व मरुभूमि तनाव, आदिवासी वाले क्षेत्रों के छोटे-छोटे गांवों व कस्बों में पदयात्रा का आयोजन करके, उनकी मुश्किलों व उनकी सूझबूझ का संकलन करने का कार्य कर रही है. साथ ही, समाज में सबल परम्पराओं के क्षरण या नाश को रोकने का भी प्रयास कर रही है. 85 किलोमीटर चलकर 27 गांवों का करेंगे भ्रमण इस वर्ष पद्मश्री प्रो अनिल गुप्ता कटिहार में 52वीं शोधयात्रा का आयोजन कर रहे हैं. उसमें छह दिन में 85 किलोमीटर चलकर 27 गांव में भ्रमण करेंगे. साथ साथ गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, कारीगर, इनोवेटर, वैद्यों, महिला और क्रिएटिव बच्चों से सीखेंगे और सम्मान करेंगे. साथ साथ हमने पूरे देश में घूमकर जो ज्ञान इकट्ठा किया है. उनको पोस्टर और बुकलेट के माध्यम से यहां के समुदाय तक पहुंचाने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel