कुरसेला. नगर पंचायत के इंदिरा ग्राम के विस्थापित परिवारों को आवासीय जमीन का विधायक विजय सिंह ने मंगलवार को गांव के महंत स्थान सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित समारोह में पर्चा का वितरण किया. इंदिरा ग्राम के 340 विस्थापित परिवारों को पर्चा दिया गया. पर्चा वितरण कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे. ग्रामीणों की ओर से विधायक विजय सिंह, पूर्व प्रमुख मनीष सिंह सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पर्चा वितरण को लेकर ग्रामीण खुशी से आह्लादित थे. समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इंदिरा ग्राम के विस्थापित परिवार को जमीन पर आवास निर्माण के तकरीबन 50 वर्षों के बाद कागजी रूप से मालिकाना अधिकार प्राप्त हुआ है. विस्थापित परिवारों के लिए यह सुखद दिन है. उन्होंने कहा एनडीए सरकार विकास कार्य को लगातार धरातल पर उतारा रही है. उन्होंने पर्चा धारी विस्थापित परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्चा के आनलाईन नामांतरण कार्य कराने के नाम पर किसी को रिश्वत नहीं देना है. रिश्वत लेने वाले पर सख्त कार्रवाई करायेंगे. पूर्व प्रमुख सह जदयु के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि उनके पिता करुणेश्वर सिंह का इंदिरा ग्राम बसाने का कार्य पर्चा वितरण से पुरा हुआ है. उन्होंने अपने मंत्रीत्व काल में विस्थापित बेघरों परिवारो को भूमि देकर बसाने का कार्य किया था. विधायक के प्रयास से विस्थापित परिवारों को भूमि का मालिकाना हक मिल गया है. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता और संचालन जगरनाथ मंडल ने किया. मौके पर जदयु के जिला उपाध्यक्ष बिमल मंडल, सिंटु यादव, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, खगेन्द्र सहनी, पूर्व मुखिया लाल बहादुर मंडल, दलित सेना के विनोद पासवान, लोजपा नेता मृत्युंजय सिंह उर्फ फुल सिंह, भाजपा नेता मिलन मंडल, विनोद राज झा, राज कुमार महतो, विनोद अग्रवाल, विरेन्द्र राय, विन्ध्येश्वरी मंडल, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल आदि उपस्थित थे.
वर्ष 1980 में बसाया गया था इंदिरा ग्राम
कटाव से विस्थापित हुए परिवारों को तत्कालिक राज्य मंत्री करुणेश्वर सिंह ने वर्ष 1980 में इंदिरा ग्राम के नाम से गांव बसाने का कार्य किया था. भूमि के उपलब्धता पर विस्थापित परिवार घर बना कर रहते आ रहे है. बावजूद किसी परिवार को जमीन का पर्चा नहीं मिल पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है