पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य चार वर्ष के बाद भी अधर में
पंचायत सरकार भवन निर्माण नहीं होने से ग्रामीण निराश
बलिया बेलौन.बिहार सरकार ने घोषणा किया है कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. लेकिन बलिया बेलौन में पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू होने के चार साल बाद भी काम अधर में है. स्थानीय मुखिया मेराज आलम ने कहा की विभागीय अभियंता की गलती के कारण विगत चार साल से निर्माण कार्य अधर में है. उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए दूसरी किस्त की राशि आयी थी. इस महंगाई के दौर में भवन निर्माण का मेटेरियल का मूल्य बढ़ जाने से टेंडर द्वारा प्रतिनियुक्त भेंडर पुराने रेट से सरिया, गिट्टी, सीमेंट, बालू जैसे मेटेरियल देने से मना कर दिये जाने से पंचायत सरकार भवन का कार्य बाधित है. भवन निर्माण के लिए मिस्त्री व मजदूरों भी पुराने रेट से काम नहीं करना चाहते है. भेंडर दुबारा स्टीमेट बनाने की मांग पर अड़ा है. विभाग को लगातार इसकी सूचना दी जा रही है. कनीय अभियंता भी रिस्टीमेट नहीं बना रहे है. ऐसे में विगत चार वर्षों से काम बाधित है. उन्होंने बताया की चार वर्ष पहले के स्टीमेट में भवन निर्माण का काम कराना संभव नहीं है. विभाग से आग्रह करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए रिस्टीमेट बना कर पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू कराने की मांग की है. विभाग द्वारा अपने स्तर से बलिया बेलौन का पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है