Loading election data...

1.70 करोड़ से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन चार वर्ष बाद भी है अधूरा

बदल गये आधा दर्जन पंचायत सचिव, मोहनाचांदपुर में नहीं तैयार हुई पंचायत भवन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:49 PM

बरारी. प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत में सरकारी कर्मी एवं पंचायत कैबिनेट को बैठक करने के लिए भवन तक नहीं है. पूर्व मुखिया ब्रम्हानंद साह के कार्यकाल में बीडीओ, बीपीआरओ, प्रमुख ने आधारशिला रखी थी. कई उतार चढ़ाव के बाद कई बार अधिकारी जांच में गये. लेकिन पंचायत सरकार भवन का निर्माण चार वर्षों बाद भी पूरा नहीं हो पाया. सरकारी तंत्र की ढिलाई के कारण योजना पूरा नहीं किया जा सका. पंचायत की जनता को अपनी बात रखने को बीस किमी दूर प्रखंड मुख्यालय जाना उनकी मजबूरी बन गई है. पंचायत सचिव, कृषि सलाहकार, कार्यपालक सहायक, पंचायत जेई, मनरेगा पीआरएस, आवास सहायक सहित सरकारी कर्मी को बैठने की कोई जगह हीं नहीं है. जिसके कारण पंचायत के लोगों की समस्या का निदान नहीं होने से लोग परेशान हैं. पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्यों, पंच सदस्य, समिति सदस्यों आदि के बैठक करने तक का कोई स्थान नहीं है. जिससे सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version