फोटो 7 कैप्शन- बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी. प्रतिनिधि, आजमनगर प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. जहां बीडीओ कुमार मुकेश व अंचलाधिकारी रिजवान अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारियों कि उपस्थिति में बैठक की कार्रवाई शुरू की गयी. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अधिकारियों को अपने-अपने परेशानियों से अवगत कराते हुए पंचायत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही बैठक में उपस्थित मुखिया ललन विश्वास ने बीडीओ कुमार मुकेश से सवाल पूछते हुए कहा कि आवास सहायक अमीत कुमार सिन्हा जो पिछले एक महीने से लगातार फरार चल रहा है. उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी. अनिफुल उर्फ उदुल ने देवगांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए कहा क्षेत्र के 80 प्रतिशत लोगों के लिए बढ़माईन में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना आवश्यक है. जिस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. साथ ही कई मुखिया ने पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रही है. इस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. प्रमुख प्रतिनिधि मतीन अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे. मनमाने ढंग से काम कर रहे प्रत्येक कर्मी के विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखित देकर अवगत कराया जायेगा. प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश, पंचायती राज्य पदाधिकारी अजय कुमार चन्द्रा, अंचलाधिकारी रिजवान अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार, कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, लेबर इंस्पेक्टर रूपेश गौतम, राजस्व अधिकारी रफीक आलम, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पुष्कर कुमार, मनरेगा जेई राधाकृष्णन, सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुमार राय, प्रखंड समन्वयक रुपेश कुमार, एसआई अरुण कुमार ठाकुर, एसआई सोहावन सिंह, जनप्रतिनिधियों में अनीफुल उर्फ उदुल, महबूब आलम, इजहार आलम, मसुद आलम, गफ्फार आलम, डॉ भरत कुमार राय, जाकिर हुसैन, कचाली सिंह, प्रदीप घोष, विजय प्रकाश केवट, मोतीलाल तांती, राकेश कुमार पोद्दार, फिरोज खान, सैगंबर हुसैन, अमीत कुमार, अली रजा, सनौवर आलम, इमरान अंसारी, समसाद आलम, मखदुम हुसैन, अबुतालीब आदि सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है