हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:02 PM

हसनगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रमुख नीलू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में आंगनवाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नलजल सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा की गयी. पूर्व योजना की सम्पुष्टि के साथ लगभग कई अन्य विकास कार्य योजना का प्रस्ताव पास किया. ढेरुआ पंचायत के मुखिया रूस्तम अली ने आंगनबाड़ी की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आंगनबाड़ी संचालन में घोर अनियमितता का आरोप लगाया. विभाग व बीडीओ से सभी केंद जांच करने की मांग की है. प्रमुख नीलू देवी ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक प्रत्येक दो माह पर होती है. जिसमें बैठक की भी समीक्षा करते हुए अन्य विकास कार्यों में गति लाने के लिए चर्चा किया गया. जिसमें स्वास्थ्य, मनरेगा, बाल विकास परियोजना आदि विभाग को लेकर विशेष चर्चा किया गया. प्रखंड को कैसे विकसित तथा डेवलप किया जाय. किन किन जगहों पर योजनाओं की जरूरत हैं. इन सभी योजनाओं को प्रस्ताव में लिया गया. साथ ही बैठक में विकास संबंधित योजनाओं व जनप्रतिनिधियों के उठाये गये सभी मुद्दों की सुनवाई के लिए प्रस्ताव लिया. बीडीओ रीना कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी स्नेह नंदनी, पीओ राकेश कुमार, बीईओ कृष्णानंद कुमार, जेई रघुनंदन प्रसाद, उप प्रमुख रीना देवी, पंचायत समिति सदस्य में मनोज मंडल, अजीमुद्दीन, अरज लाल सोरेन, शत्रुघ्न मंडल, मुखिया में कंदलाल मुर्मू, रानी देवी, रीना देवी, रुस्तम अली मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version