मघेली में पंचायत सरकार भवन का किया गया उद्घाटन

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:19 PM

फलका. प्रखंड के मघेली पंचायत में बुधवार को पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी, मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा इमरान, सरपंच साजदा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया. उद्घाटन उपरांत प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने कहा कि सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना के तहत पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से स्थानीय व क्षेत्र के लड़कों को विकास कार्य करने में काफी सुविधा होगी. जिला परिषद सदस्य गयात्री कुमारी ने कहा कि सरकार व विभाग जनहित के सुविधा के मद्देनजर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जाता है. ताकि लोगों को सरलता से विकास का लाभ मिल सकें. प्रखंड का लंबी दूरी तय कर चक्कर न लगाना पड़े. जबकि मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि काफी दिनों से जनता की सुविधा को ख्याल में रखते हुए मेरी तमन्ना थी. हमारे पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो ताकि हमारे हमारे पंचायत वासियों को चिलचिलाती धूप व करकती ठंडी में लंबी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय न जाना पड़े और अपने सरकार भवन में विकास रूपी सुविधा सहजता से उपलब्ध हो सकें. मेरी यह तमन्ना पूरी हुई. अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि इमरान, समिति सदस्य नरगिस प्रवीण, नजीर, उप सरपंच रेखा भारती, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर मुखिया, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबुल, पूर्व उपसरपंच आरिफ, पूर्व मुखिया तनवीर, उप मुखिया मंगन साह, समाज सेवी सुफियान, वजीर, चंदन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version