Loading election data...

कोरम पूरा नहीं होने की वजह से पंचायत समिति की बैठक स्थगित

पंचायत समिति सदस्यों ने जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:58 PM

प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक स्थागित हो गयी. जिससे पंचायत समिति की बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की. ज्ञात हो कि पंचायत समिति की सामान्य बैठक में प्रखंड के कई पंचायत से जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए तो कई पंचायत के जनप्रतिनिधि अनुपस्थित थे. साथ ही कई विभाग के पदाधिकारी भी बैठक से अनुपस्थित रहे. इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्धारित संख्या में जनप्रतिनिधियों को नहीं पहुंचने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका. कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. जिस वजह से बैठक स्थागित की गयी है. बैठक की अगली तिथि जल्द निर्धारित की जायेगी. हालांकि बैठक स्थागित होने से प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून, उप प्रमुख नयन मंडल काफी नाराज थी. इस दौरान प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत समिति की सामान्य बैठक की सूचना दी गयी थी. बैठक में उपस्थित नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की अगली बैठक कि तिथि जल्द निर्धारित की जायेगी. अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों पर विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख नयन मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से प्रभावित लोग कई तरह की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में बैठक में जनप्रतिनिधियों का शामिल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, तपन मंडल, जयप्रकाश यादव, युधिष्ठिर मंडल, पंचायत समिति सदस्य बेलाल, मतिउर रहमान, काबुल मास्टर, बीईओ राजकुमार झा, प्रखंड प्रधान सहायक अंजनी कुमार सिन्हा, अंचल प्रधान सहायक श्रीकांत सिंह, हेल्थ मैनेजर सुधीर कुमार धीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version