Katihar news : पीरमोकाम में ग्राम सभा के बाद पंचायत सचिव व वार्ड सदस्य आपस में भिड़े

अभद्र व्यवहार करने को लेकर पंचायत सचिव ने बीडीओ को दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:34 PM

फलका. प्रखंड के पीरमोकाम पंचायत में ग्राम सभा के बाद एक वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव आपस मे भीड़ गये. विवाद इतना गहरा गया कि मामला थाना तक पहुंच गया. पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने पीरमोकाम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा समाप्ति के उपरांत पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य फारूक आजम अंसारी ने अभद्र व्यवहार करने को लेकर बीडीओ को एक आवेदन दिया है. पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने बीडीओ को दिये गये आवेदन में जिक्र किया है कि ग्राम पंचायत राज पीरमोकाम के मुखिया विनोद मृधा की अध्यक्षता में दरमाही खेल मैदान में पांच दिसंबर 2024 को 11 बजे दिन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तरीय कर्मी, आम लोग उपस्थित हुए तथा ग्राम सभा की कार्रवाई समाप्ति के पश्चात सभी कर्मी एवं आम लोग अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर जा चुके थे. आमसभा में प्राप्त आवेदन हम समेट रहे थे. तभी वार्ड सदस्य फारूक आजम अंसारी लगभग 3:15 बजे दिन में आये और हम को दूरभाष पर तकनीकी सहायक से बात कर रहे थे. वह सीधे मेरे पास पहुंचकर बकवास करने लगा तथा गाली गलौज करने लगा तथा प्राप्त आवेदन छीन कर फेंक कर धमकी दिया. नौकरी ले लेंगे तथा तुम्हें बर्बाद कर देंगे. ऐसी स्थिति में मैं अपने सरकारी कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकूंगा. जबकि वार्ड सदस्य फारूक अंसारी ने भी पंचायत सचिव द्वारा पहले फोन पर गाली-गलौज और अभद्र सुलूक करने और ग्राम सभा के बाद भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि सचिव द्वारा अभद्रता का रिकॉर्डिंग भी है. इस घटना को लेकर ग्राम वासी भी सकते में है. इधर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version