23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था देखकर भड़के

कई मुद्दों को लेकर सदर अस्पताल के डीएस से भी हुई नोंक- झोंक

कटिहार. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बुधवार को कटिहार पहुंचने पर अचानक से कटिहार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर पप्पू यादव भड़क उठे. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज से भी पूछताछ की. मरीज से पूछा गया कि डॉक्टर उन्हें देखने के लिए आते हैं कि नहीं. समय पर भोजन मिलता है कि नहीं और अस्पताल से दवाई सब मिलती है या नहीं. इन सभी बातों को भर्ती मरीजों से जाना जिस पर मरीजों ने अस्पताल के कई अव्यवस्था को भी उजागर किया. कुछ मरीजों ने बताया कि रोजाना डॉ राउंडप के लिए नहीं पहुंचते हैं. कुछ दवाई बाहर से भी खरीदनी पड़ती है. इस पर सांसद ने नाराजगी जतायी. मरीज के कई परिजन भी अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत लेकर पप्पू यादव के पास पहुंच गये और अपनी व्यथा सुनाया. इस निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण पर भी बरसे. सांसद ने कहा कि मरीज का कहना है कि उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है. जबकि अस्पताल में सारे संसाधन मौजूद होने के बावजूद भी मरीज को बाहर पैसे देकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए विवश होना पड़ता है. इस पर आशा शरण ने कहा कि स्टेट से रेडियोलॉजिस्ट तो दी गयी है. लेकिन वह अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते हैं. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की सुस्त रवैया के कारण ही अस्पताल की यह बदहाल स्थिति है. सांसद ने कहा कि अस्पताल की उपाधीक्षक को सुबह 9:00 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक अपने ऑफिस में होना चाहिए. ताकि अस्पताल की विधि व्यवस्था बनी रहे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सांसद ने कहा कि अस्पताल में करप्शन का अड्डा बन गया है. छोटे-छोटे ऑपरेशन के लिए मरीज को बाहर भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर पैसे की उगाही होती है. जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन सभी व्यवस्था के सुधार को लेकर सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से बात करने की बात कही.

अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि किये जायेंगे नियुक्त, मरीजों की परेशानी को सुनेंगे

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल की विधि व्यवस्था के साथ मरीजों को बेहतर उपचार मिले. इसकी देखरेख को लेकर सदर अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि को नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कटिहार के सांसद व विधायक जब आयेंगे तो उनके साथ एक बैठक की जायेगी. गरीब मरीजों को बेहतर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ मिल सकें. इसको लेकर हर कदम उठाये जायेंगे. सांसद यादव ने कहा कि इसको लेकर सदर अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की जायेगी. यदि किसी मरीज को कोई परेशानी होती है तो वह उनके पास जाकर अपनी परेशानी बतायेंगे. उन्हें दूर किया जायेगा. सांसद यादव ने कहा कि जब भी कटिहार का दौरा होगा तो वह सदर अस्पताल का निरीक्षण करने जरूर पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें