पप्पू यादव के समर्थकों ने एक साथ मनाया होली व दीवाली
लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आये ग्रामीण क्षेत्र के लोग
कोढ़ा. पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को शिकस्त देकर निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पप्पू समर्थक एवं उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया. पप्पू यादव की जीत के बाद कोढ़ा के भोला चौरसिया, वकील दास, नैयर खान, जाप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल साह, इंद्रदेव सिंह, एनुल हक, नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य नईम, प्रीतम बहत्तर, विक्रम सरकार, संजय सबल, अनुपम आनंद, इफ्तेखार, साबिर, अनवर मुखिया, सनोवर, पंकज साह, आमिर, सद्दाम, राम यादव, अर्चना देवी, नीरज पासवान, कृष्ण कुमार चौधरी, मुकेश ऋषि आदि ने नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बधाई दिया है.
पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के चुनाव जीतने से समर्थकों में खुशी
मंगलवार की सुबह सात बजे से ही कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार समेत ग्रामीण इलाकों व खेत खलिहानों में भी ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए मोबाइल, रेडियो व टेलीविजन से चिपके रहे. साथ ही पूर्णिया संसदीय क्षेत्र का खासकर परिणाम जानने के लिए कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के आम ग्रामीण उत्सुक नजर आये. क्योंकि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट माना जा रहा था. चुनाव परिणाम भी काफी चौंकाने वाला रहा. क्योंकि यहां मुकाबला एनडीए के संतोष कुशवाहा एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच देखा गया. यहां पप्पू यादव विजय होने में कामयाब रहे. प्रखंड क्षेत्र के चाय, पान के दुकानों एवं अन्य जगहों पर भी सिर्फ चुनाव परिणाम की ही चर्चा हो रही थी कि किन पार्टी को कितना सीट मिल रहा है. प्रधानमंत्री कौन बनेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है