12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आज से 30 सितंबर से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

लोगों को जागरूक करते हुए योग्य दंपतियों को दिलायी जायेगी परिवार नियोजन सेवा का लाभ

कटिहार. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दो सितंबर से 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान के सफल संचालन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके और इच्छुक दंपत्तियों द्वारा इसका लाभ उठाया जा सके. दो सितंबर से 14 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में दंपती संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा. जिस दौरान योग्य दंपतियों की पहचान कर उन्हें परिवार नियोजन सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी. 17 सितंबर को सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर लोगों को विभिन्न परिवार नियोजन सेवा के प्रति जागरूक किया जायेगा. 17 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी प्रखंडों में सभी इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन सेवा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा. 21 सितंबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जायेगा. अभियान से सफल आयोजन के लिए सभी क्षेत्र में सारथी रथ भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जायेगा.

लोगों को विभिन्न परिवार नियोजन सुविधाओं की दी जायेगी जानकारी

प्रभारी डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किशलय कुमार ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के पहले चरण में दो से 14 सितंबर तक दंपती संपर्क पखवाड़े का आयोजन कर लोगों को सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जायेगा. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ चलाया जायेगा. जिसके माध्यम से माइकिंग द्वारा लोगों परिवार नियोजन के विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी. इस दौरान इच्छुक दंपत्तियों को चिन्हित कर सेवा पखवाड़े में आवश्यक लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. जिले में तीन प्रखंड मनिहारी, बलरामपुर और कुरसेला नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड में शामिल है. संबंधित प्रखंड के स्लम क्षेत्र में विशेष रूप में लोगों को मिशन परिवार विकास अभियान के लिए जागरूक करते हुए इच्छुक लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें