पहले दिन तीन कॉलेज में शांतिपूर्ण हुई पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा
स्नातक द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा जिले के तीन केंद्रों में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज में दो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई
प्रतिनिधि, कटिहार. स्नातक द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा जिले के तीन केंद्रों में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज में दो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. पहले दिन केबी झा कॉलेज केंद्र पर केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भूगोल विषय ऑनर्स की परीक्षा हुई. डीएस कॉलेज में डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं का मनोविज्ञान विषय व एमजेएम महिला कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं की गृह विज्ञान, ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा हुई. केबी झा कॉलेज केंद्र पर स्नातक भूगोल ऑनर्स विषय के केबी झा कॉलेज के 128834 से 431590 के बीच रौल नंबर वाले छात्र-छात्राएं, दूसरी पाली में केबी झा कॉलेज के ही 431592 से 447673 रौल नंबर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि सीताराम चमरिया कॉलेज के शैलेन्द्र झा, एनडी कॉलेज पूर्णिया के चन्द्रकेतु नारायण के नेतृत्व में परीक्षा दोनों पाली ली गयी. डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने बताया कि बीएम कॉलेज बरारी के शैलेन्द्र पाठक एवं डीएस कॉलेज के डॉ आभा मिश्रा के नेतृत्व में डीएस कॉलेज के मनोविज्ञान ऑनर्स विषय के छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में दी. उन्होंने बताया कि पहली पाली दस बजे से एक बजे तक डीएस कॉलेज के 80 व दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे तक 62 छात्र-छात्राओं ने मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा दी. इधर, एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि एजेएम कॉलेज बनमनखी के अपर्णा कुमारी एवं पीएसडी हरदा के ज्योति कुमारी को परीक्षक बनाया गया है. ये दोनों तीन दिन तक गृह विज्ञान विषय के लिए पूर्णिया से डिपूट किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है