15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 से ऑनलाइन भरा जायेगा पार्ट थर्ड की परीक्षा फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने दी जानकारी

27 अप्रैल से पूर्णिया विवि द्वारा स्नातक पार्ट थर्ड 2024 का ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने 23 अप्रैल को नोटिस जारी कर दिया है. जारी नोटिस में बताया गया है कि स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य प्रतिष्ठा, सामान्य पार्ट थर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र 27 अप्रैल से शुरू किया जायेगा. पांच मई तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा जाना है. जारी पत्र में 75 प्रतिशत उपस्थिति का जिक्र नहीं होने से इस आदेश का अनुपालन कर पाना मुश्किल साबित हो सकता है. इसको लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह समेत अन्य का कहना है कि पूर्व में ही विवि प्रशासन द्वारा पचहतर प्रतिशत उपस्थिति के बिना परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने दिये जाने का निर्देश दिया गया था. ऑनालाइन परीक्षा प्रपत्र भरने के दौरान पचहतर प्रतिशत एटेंडेस को जारी रखने की अपील की गयी है. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से जांच कराकर ही परीक्षा प्रपत्र भरवाने की मांग की है.

29 अप्रैल से होगी पार्ट सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2024 की परीक्षा 29 अप्रैल से ली जायेगी. इसके लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये है. एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज, कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी बनाया गया है. ऑनर्स की परीक्षा 29 अप्रैल से तीन मई तक ली जायेगी. जबकि सबसिडयरी की परीक्षा चार मई से 16 मई तक दोनों पालियों में सुबह दस बजे से एक बजे एवं दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें