16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्रों पर पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा सात से

केबी झा कॉलेज में भूगोल विषय की होगी प्रायोगिक परीक्षा

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि इसके लिए परीक्षा रूटींग जारी कर दिया गया है. परीक्षा सात जून से 12 जून तक होगी. डीएस कॉलेज में भौतिकी, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जुलाॅजी एवं मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इस केंद्र पर बीएमसी बरारी, बलरामपुर कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सालमारी, आरवाई मनिहारी कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, केबी झा कॉलेज, डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राएं इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षा देंगे. केबी झा कॉलेज में भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीडी कॉलेज बारसोइ, बीएमसी बरारी के छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे. जबकि एमजेएम काॅलेज कटिहार में गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राएं, एसआरसीडी, आरवाई मनिहारी, बीडीसी बारसोई, बलरामपुर कॉलेज एवं बीएमसी बरारी कॉलेज की छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा देंगी.

डीएस कॉलेज में हुई तक द्वितीय सेमेस्टर की सीआइए परीक्षा

कटिहार. डीएस कॉलेज में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2024 की सीआइए परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. सीआइए परीक्षा चार पालियों में हुई. डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौर्य ने बताया कि चारों पाली एक एक घंटे की सीआइए परीक्षा ली गयी. जिसमें इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जुलॉजी, वाणिज्य विषयों से एमजेसी द्वितीय, भीएसी द्वितीय, एसईसी द्वितीय व एईसी द्वितीय पेपर की सीआइए ली गयी. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पांच जून को इन्हीं सब विषयों के एमआईसी और एमडीसी द्वितीय पेपर दो पाली में होगी. उन्होंने बताया कि नरेश भवन में लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना के लिए आर्मी जवान को ठहराये जाने की वजह से सीआइए परीक्षा मुख्य परीक्षा भवन में ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें