बरामदे व महिला छात्रावास में ली जा रही स्नातक पार्ट टू की परीक्षा
आरडीएस कॉलेज सालमारी में वर्ग कक्ष का अभाव, बना दिया गया दो कॉलेजों का सेंटर
कटिहार. पीयू विवि द्वारा संचालित पार्ट टू 2024 की परीक्षा तीन दिवसीय गैप के बाद गुरुवार को पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. सबसे अहम आरडीएस कॉलेज सालमारी में वर्ग कक्ष के अभाव के बाद भी सेंटर दिये जाने के कारण कॉलेज प्रशासन को परीक्षा संचालन में पसीना बहाना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि एक तो शिक्षकों की भारी कमी और वर्ग कक्ष का घोर अभाव. ऐसे में वर्ग कक्ष के अभाव में आरडीएस कॉलेज सालमारी के बरामदें पर परीक्षा संचालित की जा रही है. इतना ही नहीं यूजीसी द्वारा बनी महिला छात्रावास में छात्र छात्राओं को बैठाकर किसी तरह परीक्षा ली जा रही है. अभाविप के बासु कुमार, भाजपा युवा मोचा के जिला मंत्री विनोद कुमार कुशवाहा, प्यारे लाल समेत अन्य सदस्यों ने इस पर सवाल खड़ा किया है. उनलोगों ने पीयू परीक्षा नियंत्रक को बताया कि आरडीएस कॉलेज सालमारी में महज दो वर्ग कक्ष विधिवत रूप से है. शेष ध्वस्त होने के कगार पर है. ऐसे में दो कॉलेज बीडी कॉलेज बारसोई और बलरामपुर कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने का औचित्य नहीं था. बावजूद यहां केन्द्र बनाकर जैसे तैसे परीक्षा ली जा रही है. मालूम हो कि 29 अप्रैल से ही जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर चार अंगीभूत व पांच सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की परीक्षा हो रही है. गुरूवार को प्रथम पाली में ननहिन्दी, एमबी गुप बी, सी और डी जेनरल विषय की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में ननहिन्दी, एमबी अंडर ग्रुप के सभी छात्र छात्राओं की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. इधर आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने बताया कि अनुमंडल स्तरीय एकमात्र अंगीभूत इकाई आरडीएस कॉलेज सालमारी में पहली बार बीडी कॉलेज बारसोई एवं बलरामपुर कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वर्ग कक्ष शिक्षक व कर्मचारियों की भारी कमी के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है