जिले के पांच केंद्रों पर होगी आज से पार्ट टू की परीक्षा

16 मई तक दोनों पालियाें में कदाचारमुक्त माहौल में होगी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:11 PM

कटिहार जिला के सभी चार अंगीभूत व पांच संबद्ध महाविद्यालय में नामांकित छात्रों की डिग्री पार्ट टू 2024 की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी, इसके लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं. पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि कटिहार जिले में भी 29 अप्रैल से 16 मई तक पांच केंद्रों में एमजेएम महिला कॉलेज में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्रा,एसआरसीडी कॉलेज में आरडीएस कॉलेज सलमारी कॉलेज आरवाई मनिहारी और बीएम कॉलेज बरारी के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र बनाया गया है. सीमांचल बीएड कॉलेज तोहीद नगर बैगना में एमजेएम महिला कॉलेज एवं एसआरसीडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र बनाए गए हैं जबकि आरडीएस कॉलेज सालमारी में बीडी कॉलेज बारसोई एवं बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के छात्रों के लिए केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हो इसको लेकर 29 विषय को चार ग्रुप ए बी सी और डी में बांटकर परीक्षा आहूत की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पाली में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक दूसरी पाली दो बजे दोपहर से शाम पांच बजे तक होगी. पहले दिन 29 अप्रैल को प्रथम पाली में ग्रुप ए दूसरी पाली में ग्रुप बी की ऑनर्स तृतीय पेपर की परीक्षा ली जायेगी. इधर आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ डीके यादव ने बताया कि बीडी कॉलेज बारसोई व बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के छात्र छात्राएं स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 29 अप्रैल से आरडीएस कॉलेज सलमारी में देंगे. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आरडीएस कॉलेज सालमारी मे स्नातक में नामांकन के लिए 2019 में इंट्रास परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था. जिसमें अररिया पूर्णिया बलरामपुर बारसोई कटिहार समेत कई जगहों के विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. बलरामपुर कॉलेज बीडी कॉलेज बारसोई के छात्रों का परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज सलमारी में बनाए जाने से उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version