katihar news : राजनीतिक दल बीएलए नियुक्ति को लेकर पहल करें: प्रभारी डीएम
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में मंगलवार को अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष, सचिव तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. बैठक में डीएम ने संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए प्राप्त दावा और आपत्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष व सचिव से अनुरोध किया गया कि कुछ पार्टियों द्वारा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)की नियुक्ति की गयी. पर कुछ पार्टियों द्वाराबीएलए की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. उनसे अनुरोध है कि जिन पार्टियों द्वारा बीएलए की नियुक्ति नहीं की गयी है. वह जल्द से जल्द बीएलए की नियुक्ति करने की दिशा में पहल करें. इसके अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वोटर टर्नआउट रिपोर्ट (वीटीआर)बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी सुझाव समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ-साथ अप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार एवं सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है