Loading election data...

1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास का एक काला अध्याय : नीरज सिंह बबलू

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:33 PM

कटिहार. शहर के नगर पश्चिम मंडल के मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री व कटिहार जिला प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् के साथ शुभारंभ किया गया. मंत्री ने नीरज सिंह बबलू ने विभाजन विभिषीका दिवस के अवसर पर कहा कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 के उस क्रूर घटना का स्मरण कराता है. जब संसार को ””””””””वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिनः का संदेश देने वाले महान राष्ट्र को राजनीतिक स्वार्थ के लिए बांट दिया गया था. मौके पर विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, रंजन झा, शोभा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version