निगम स्थापना प्रशाखा प्रभारी व प्रधान सहायक का परवेज को प्रभार

निगम स्थापना प्रशाखा प्रभारी व प्रधान सहायक का परवेज को प्रभार

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:11 PM

– कार्य की अधकिता को लेकर लिया गया निर्णय पूर्व के निर्गत कार्यालय आदेश में आंशिक बदलाव कटिहार नगर निगम कार्यालय मे पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश में नगर आयुक्त संतोष कुमार ने आंशिक रूप से बदलाव कर पदाधिकारी व कर्मचारी को कार्य आवंटित किया है. 9 जनवरी को जारी पत्र में वरीय सहायक सह प्रभारी अतिक्रमण, आरटीआई, मोबाइल टावर प्रशाखा परवेज सलीम को पूर्व से आवंटित सभी कायों से मुक्त करते हुए स्थापना प्रशाखा प्रभारी नामित किया है. प्रधान सहायक के प्रभार में रहकर सभी सम्बंधित कायों का निष्पादन करने का आदेश दिया है. उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी जीएम पोर्टल से सम्बंधित सभी कार्य अपने देखेरख में करेंगे. इस कार्य में आदित्यनाथ झा, एमटीएस सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. सहायक स्वच्छता एवं अपप्र पदाधिकारी नूर अली मो नम्बर 9315277221 को अपने कार्य के अतिरिक्त वार्ड एक से पन्द्रह एवं 27 से 31 तक स्वच्छता प्रशाखा से सम्बंधित सभी कायों का पर्यवेक्षण करेंगे. सहायक स्वच्छता एवं अपप्र पदाधिकारी राहुल कुमार नम्बर 6209724933 को अपने कायों के अतिरिक्त वार्ड सोलह से छब्बीस एवं 32 से 45 तक स्वच्छता प्रशाखा से सम्बंधित सभी कायों का पर्यवेक्षण करेंगे. पूनम दास प्रभारी स्थापना प्रशाखा को पूर्व से आवंटित सभी कायों से मुक्त करते हुए अतिक्रमण, आरटीआई, मोबाईल टॉवर प्रशाखा के प्रभारी नामित किया गया. ज्योति कृष्णामूति, नगर प्रबंधक, नम्बर 7209765894 को आरटीपीएस, एमआईएससेल, अतिक्रमण, आरटीआई, मोबाइल टावर एवं पीएम आवास योजना शहरी प्रशाखा के नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में कृष्णामूर्ति लोक सूचना पदाधिकारी के प्रभार में रहेंगे. सभी सम्बंधित कार्य का निष्पादन करेंगे. कौशल किशोर चौधरी एमटीएस अपने कार्य के अतिरिक्त वार्ड संख्या एक से 22 तक भवन नामांतरण से सम्बंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे. सुरेश कुमार पासवान, एमटीएस अपने कार्य के अतिरिक्त वार्ड 23 से 45 तक भवन नामांतरण से सम्बंधित कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे. अनिरूद्ध कुमार दैनिक सहायक को स्थापना प्रशाखा से सम्बंधित कायों से मुक्त करते हुए कार्यालय आदेश 7 जनवरी 25 के द्वारा आवंटित कार्य के अतिरिक्त अतिक्रमण, आरटीआई, मोबाइल टावर से सम्बंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version