कटिहार- बरौनी पैसेंजर ट्रेन में संदेहास्पद स्थिति में रेलयात्री की मौत
पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले किया शव
कटिहार. कटिहार-बरौनी पैसेंजर ट्रेन से गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में में 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करते हुए परिजनों को सूचित कर दिया. जानकारी मिलते हीं परिजन कटिहार पहुंचे. इसके पश्चात जीआरपी ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुदीश सिंह पिता सूरज सिंह पसराहा जिला वैशाली की संदेहास्पद स्थिति में मौत सफर के दौरान कटिहार-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में हो गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पहुंचते ही जीआरपी को इस बात की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलती है. रेल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खान के निर्देश पर जीआरपी उक्त ट्रेन के कोच में पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसके पॉकेट की तलाशी ली. आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया. इस बात की जानकारी मिलते ही मृतक के पुत्र सहित अन्य परिजन कटिहार रेल थाना पहुंचे. जहां मृतक की पहचान की. इस दौरान परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. अब सफर के दौरान कैसे मौत हुई है, यह तो पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. कहते हैं थानाध्यक्ष कटिहार-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में एक रैली आई की मौत हो गयी है. प्रथम दृष्ट्या में बीमारी के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की रेल यात्री की मौत किस कारण से हुई है. परिजन के बयान पर रेल थाना में यूडी कांड दर्ज कर लिया गया है. अलाउद्दीन खान, जीआरपी थानाध्यक्ष, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है