कटिहार रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन की सभी बोगियों के बंद रहने पर यात्रियों ने किया हंगामा
कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी के डिब्बे के शीशे तोड़ दिये.
कटिहार. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. सोमवार की रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी के डिब्बे के शीशे तोड़ दिये. यात्रियों की माने तो सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जाने के क्रम में कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकते ही ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के कारण स्लीपर डिब्बे में पूर्व से बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे थे. जबकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों का उसी डिब्बे में आरक्षण था. जिस कारण से यात्री आक्रोशित हो उठे और खिड़की के शीशे तोड़ दिये. इस क्रम में कुछ लोग बांस से ट्रेन के बाहर से ही यात्रियों को जबरन अंदर धकेला गया. जिससे कुछ यात्री जख्मी भी हो गये. ट्रेन में रिजर्वेशन होने के बावजूद कटिहार रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में कई यात्री सवार नहीं हो पाये. स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन के सभी डिब्बे के दरवाजे अंदर से बंद थे. बोगी का गेट लगातार खटखटाने पर भी किसी ने गेट नहीं खोला. यात्रियों की माने तो उस समय मौके पर रेलवे स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था. जो डिब्बों के बंद दरवाजे खुलवाते, ट्रेन का सिग्नल हो जाने पर लोग आक्रोशित हो गये और ट्रेन का शीशा तोड़ने लगे. हालांकि कुछ देर बाद आरपीएफ और रेल पुलिस द्वारा यात्रियों को समझकर बुझाकर शांत करते हुए ट्रेन को आगे अपने गंतव्य के लिए कटिहार से सुरक्षित रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है