रेलवे फुट ओवर ब्रिज बंद होने से यात्रियों को परेशानी

कई माह से बंद है फुट ओवर ब्रिज

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:59 PM

कटिहार. शहर के रेलवे ओवरब्रिज पर बनी रेलवे फुट ओवर ब्रिज को रेल प्रशासन ने मरम्मति के नाम पर बीते कई माह से बंद कर दिया है. रेलवे फुट ओवर ब्रिज के बंद होने के कारण रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहरी क्षेत्र की आधी आबादी के लोगों के लिए यह फुट ओवर ब्रिज रेलवे प्लेटफार्म पर आवागमन करने के लिए सबसे सुगम रास्ता था. खासकर कटिहार एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव इसी प्लेटफार्म पर होती है. रेलवे फुट ओवर ब्रिज के समीप ट्रेन रुकने के कारण अत्याधिक यात्री इसी फुट ओवर ब्रिज से होकर आवागमन करते थे. इसके अतिरिक्त अन्य पैसेंजर ट्रेनों के यात्री भी भीड़भाड़ से बचने के लिए इसी रेल फुट ओवरब्रिज का उपयोग करते थे. अधिक लगेज रहने पर यह ब्रिज रेल यात्रियों के लिए सुगम साधन था, जिसे रेलवे ने मरम्मती के नाम पर बंद कर दिया है.

मरम्मत के नाम पर महीनों से बंद पड़ा है यह पुल

मरम्मत के नाम पर विगत कई माह से रेल प्रशासन ने टीन से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है. यह रेल फुटओवर ब्रिज रेल का दूसरा छोड़ फलपट्टी में समाप्त होती है. उस दूसरे छोर पर भी टीन से बैरिकेडिंग कर दिया गया है, लेकिन शरारती तत्व लगे टीन को काटकर आवागमन जारी रखा है. बंद पड़े रेल फुट ओवर ब्रिज से रेलयात्री आसानी से एक नंबर प्लेटफॉर्म सहित अन्य प्लेटफार्म पर आवागमन करते थे. यहां तक कि शहीद चौक एवं बाटा चौक पर होने वाली भीड़ से बचने के लिए शहर की घनी आबादी इस फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग कर फल पट्टी एवं बाजार जाया करते थे. मरम्मती के नाम पर रेल प्रशासन की ओर से इस फुट ओवर ब्रिज को बंद करने को लेकर लोगों में रेल प्रशासन के विरुद्ध क्षोभ है. स्थानीय लोग व रेलयात्रियों में पंकज कुमार, सुनील कुमार, शहाबुद्दीन, मतीन ने कहा कि इस रेलवे फ़ुट ओवरब्रिज के बंद होने पर परेशानी होती है. जब इसे बंद ही रखना था तो फिर लाखों रुपए खर्च कर इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण क्यों कराया.

कहते हैं सीनियर डीसीएम

रेलवे की ओर से इस फुट ओवर ब्रिज को खोलने को लेकर कोई समस्या नहीं है. जिला पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पत्रांक पर रेल प्रशासन ने इस फूट ओवर ब्रिज को बंद कर दिया है. सितंबर से अक्टूबर माह में इस फुट ओवर ब्रिज को खोला जा सकता है.

धीरेंद्र चंद्र कलात, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version