कटिहार. जन जागरूकता के अभाव के कारण गरीब मरीजों का कम दरों पर सीटी स्कैन का लाभ सदर अस्पताल परिसर में नहीं मिल पा रहा है. जिस हिसाब से बाहर निजी सिटी स्कैन में मरीजों का जांच के लिए तांता लगा रहता है. उस हिसाब से सदर अस्पताल परिसर स्थित सीटी स्कैन का लाभ मरीज नहीं उठा पा रहे है. इसका एक ही कारण है कि इतने कम दरों पर सीटी स्कैन होने के बावजूद भी मरीज तक इनका प्रचार- प्रसार नहीं होना. बता दें कि गरीब मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने बाहर के जांच से एक तिहाई खर्च पर सीटी स्कैन की व्यवस्था सदर अस्पताल परिसर में की है. लेकिन इसका पूरा-पूरा लाभ गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि मरीज को सदर अस्पताल परिसर में कम दरों पर सीटी स्कैन होने की बात चिकित्सक व कर्मी मरीज को नहीं बताते हैं. पूरे जिले में अनुमंडल अस्पताल हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी स्वास्थ्य संस्थान जहां पर मरीजों के बीच कम दरों पर सीटी स्कैन होने की चर्चा ही नहीं करते हैं. गौरतलब हो कि सरकार ने गरीब मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए 765 रुपए से सदर अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन की व्यवस्था की है. यह कार्यभार कल्पना सिटी स्कैन को सौंपा गया है. लेकिन विडंबना है कि जो बाहर सिटी स्कैन 2300 से 2400 रुपए में होती है. वह मात्र 765 रुपए में होने के बावजूद भी मरीज इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. क्योंकि इसके बारे में मरीजों को पता ही नहीं चल पाता है. हालांकि इसके बारे में जो जानते हैं वह इनका लाभ जरूर उठा रहे हैं. लेकिन जिस हिसाब से गरीब मरीजों को इनका लाभ लेना चाहिए जागरूकता के अभाव में इसका लाभ गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.
कम दर के साथ 24 घंटा सीटी स्कैन जांच की है व्यवस्था
सदर अस्पताल परिसर स्थित सीटी स्कैन की व्यवस्था 24 घंटा उपलब्ध है. इसके लिए टेक्नीशियन 24 घंटा मरीजों को अपनी सेवा दें रहे है. बाहर से काफी कम दर पर सीटी स्कैन की व्यवस्था मरीजों को यहां मिल रही है. जो सीटी स्कैन जांच के लिए बाहर 2300 से 2400 बाहर लोगों को खर्च करने पड़ते है. वह जांच यहां मात्र केवल 765 रुपया में ही की जा रही है. सिटी स्कैन मशीन में जितने भी जांच होते हैं. उन सभी जांच की व्यवस्था इस आधुनिक मशीन में उपलब्ध है. किस जांच के लिए कितने पैसे देने होंगे. इसको लेकर एक राशि चार्ट भी तैयार किया गया है. जो सीटी स्कैन के बाहर लगा दिया गया है. सिटी स्कैन कराने वाले मरीजों को इनका बिल भी दिया जा रहा है. सरकार की जो तय राशि है उनके हिसाब से ही मरीजों को इनका भुगतान करना है. सीटी स्कैन की जांच का कार्यभार कल्पना सिटी स्केन नामक एक एजेंसी को सौंपा गया है. इसी एजेंसी के द्वारा मरीजों को सीटी स्कैन जांच की व्यवस्था उपलब्ध है.कोई भी करा सकता है सीटी स्कैन में जांच, सबके लिए एक ही राशि है तय
सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीज के अलावा कोई भी मरीज जो बाहर किसी निजी चिकित्सक को भी दिखाते हैं तो उन्हें यदि सीटी स्कैन जांच की दरकार पड़ती है तो वह यहां पर आकर अपना सीटी स्कैन जांच करवा सकते हैं. सदर अस्पताल में लगे सीटी स्कैन जांच मशीन में कोई भी बंदिशे नहीं है कि सिर्फ सदर अस्पताल के मरीजों को ही इनका लाभ मिलेगा. बाहर से आने वाले भी मरीज भी इनका लाभ ले सकते हैं और कम दरों पर अपनी जांच करवा सकते हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार राणा ने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा निजी संस्थान के भी मरीज जिसे सीटी स्कैन जांच की आवश्यकता होगी. वह यहां पर अपनी जांच करवा सकते हैं. कोई भी मरीज यहां जांच कराने आये तो उन्हें जो सरकार का तय राशि है. उनके हिसाब से ही भुगतान करना होगा. जांच के उपरांत तुरंत रिपोर्ट मरीज को मिल जायेगी. जांच के लिए जो शुल्क चार्ट है उसके आधार पर ही भुगतान करना है. इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है