प्रतिनिधि, कटिहार. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव की ओर से कटिहार जिलान्तर्गत दो परियोजना यथा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे एनएच 131 ए मनिहारी-अमदाबाद के न्यू एलाईमेंट व कटिहार बाईपास के भू अर्जन से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी. वीडियोकांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक समाप्ति के पश्चात जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी कटिहार को एनएच 131 ए मनिहारी-अमदाबाद के रैयतों से प्राप्त आवेदन व दस्तावेज व अमीन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर रैयतों को शीघ्र ही मुआवजा भुगतान करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही शेष छूटे हुए रैयतों को मुआवजा के भुगतान को लेकर शिविर का आयोजन कर रैयतों से भूमि से संबंधी दस्तावेज, एलपीसी, अद्यतन लागत रसीद, वंशावली, पारिवारिक सूची प्राप्त प्राप्त कर मुआवजे के भुगतान की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसमें सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजना के भू-अर्जन प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा की गयी. इस बैठक में बैठक में डीएम के साथ भू अर्जन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है