गुणवत्ता को ताख पर रख शिशिया में पीसीसी सड़क बनाई

गुणवत्ता को ताख पर रख शिशिया में पीसीसी सड़क बनाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:19 PM

– ग्रामीणों ने किया विरोध, बीडीओ ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई बरारी प्रखंड के शिशिया में आये दिन योजनाओं में अनियमितता एवं मनमानी का आरोप ग्रामीणों से विवाद का दौर चलता है. मंगलवार को पारा गांव के निकट वार्ड 12 में सुबह से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य संवेदक सह पंचायत सचिव संजीव कुमार की अनुपस्थिति में जेई, एई की गैरहाजरी में बिना सूचना पट लगाये योजना का कार्य शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने अनियमितता के साथ कार्य कराने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद करने पर अड़ गये. काफी नोक झोक के बाद जबरन पीसीसी कार्य को गंदी सड़क पर विभागीय निर्देश एवं प्राक्कलन को ताक पर रखते हुए कार्य को पूरा करने में जुट रहे. पंचायत की मुखिया के पुत्र ने खुले आम बताया कि अनियमितता कहां नहीं होती है. कोई जांच करने नहीं आयेगा. योजना संवेदक सह पंचायत सचिव से पूछने पर बताया कि सूचना पट तैयार हैं. बाद में लग जायेगा. प्रखंड में प्रायः ऐसी हीं स्थिति योजनाओं में बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version