बलिया बेलौन में पीडीएस की हड़ताल 13वें दिन भी रही जारी
बलिया बेलौन में पीडीएस की हड़ताल 13वें दिन भी रही जारी
बलिया बेलौन बिहार प्रदेश पीडीएस संघ के आह्वान पर एक फरवरी से जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की हड़ताल 13वें दिन भी जारी है. संघ के बारसोई अनुमंडलीय सचिव फरमान आलम ने बताया कि बलिया बेलौन, कदवा सहित पूरे जिला में सभी पीडीएस विक्रेता चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हैं. उन्होंने कहा की बिहार सरकार जनवितरण विक्रेताओं के साथ नाइंसाफी हो रही है. राज्य में कमीशन सब से नीचे पायदान पर है. ऐसे में डीलरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक देश एक कार्ड तो लागू है. लेकिन एक समान कमीशन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा की प्रदेश संगठन का आह्वान है कि जब तक विक्रेताओं को मानदेय नहीं दी जायेगी हड़ताल में डटे रहेंगे. बलिया बेलौन, कदवा के विक्रेताओं द्वारा हड़ताल का समर्थन करने पर आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है