पीट लाइन सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में ठेकेदार किंग ग्रुप के मालिक का पुतला फूंका
पीट लाइन सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में ठेकेदार किंग ग्रुप के मालिक का पुतला फूंका
कटिहार पिट लाइन में सफाई करने वाले कर्मियों ने अपनी मासिक मानदेय को बढ़ाने तथा पीएफ, एसआई जमा करने की मांग को लेकर शनिवार को अपने ठेकेदार किंग ग्रुप के मालिक का पुतला दहन किया. सर्वप्रथम सभी सफाई कर्मचारियों ने पूरे रेलवे क्षेत्र में एक आक्रोश मार्च निकाला जिनके बाद जीआरपी चौक पर अपनी मांगों के समर्थन में ठेकेदार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. अपना आक्रोश जताते हुए किंग ग्रुप के मलिक का पुतला दहन किया. प्रदर्शन का अगुवाई कर रहे युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कहा की पिछले छह दिनों से पिट लाइन के श्रमिक धरने पर बने हुए हैं. विगत 15 सालों से पिट लाइन पर ट्रेनों की सफाई करने वाले मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. छह दिनों से श्रमिक अपने तनख्वाह की वृद्धि के लिए अपने काम को बंद कर कर धरने पर बैठे हैं. वह काम करते हैं पिट लाइन परिसर में वहां उन्हें बैठने भी नहीं दिया जा रहा है. शांतिपूर्ण धरने पर हैं. पर कॉन्टैक्टर किंग ग्रुप के मालिक रेलवे के अधिकारियों से मिलकर आरपीएफ पर दबाव बनाते हैं कि वह जो दूसरे मजदूर जो दूसरे राज्य से बुलाकर काम कर रहे हैं. वह रोक रहे हैं. कटिहार के मजदूर अब तक किसी तरह की परेशानी रेल को नुकसान नहीं पहुंचा रहे. आशु ने कहा की रेल प्रबंधक से भी मुलाकात की. उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया. पूर्व की भी जो कंपनी इंप्रेशन ग्रुप ने भी पांच साल काम करने के बाद भी पीट लाइन कर्मी के पीएफ, एसआई जमा नहीं किया. अब जब नई कंपनी ने काम संभाला है किंग ग्रुप यह भी भारत सरकार के न्यूनतम मजदूरी नहीं देना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है