15 जनवरी तक कैंप लगाकर लंबित कार्य को करें पूरा

15 जनवरी तक कैंप लगाकर लंबित कार्य को करें पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:55 PM

– बीएओ डंडखोरा ने कर्मियों को पत्र जारी कर दिया निर्देश कटिहार. प्रखंड कृषि पदाधिकारी डंडखोरा व कदवा के गणेश कुमार ने एक पत्र जारी कर प्रखंड में लंबित कार्यों को निबटारा करने का प्रखंड के सभी वीएनओ को आदेश दिया है. जारी पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषि निदेशक बिहार पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के जारी पत्र द्वारा निर्देशित किया है कैंप का आयोजन कर कैंप के माध्यम से आवश्यक कार्यों के सत्यापन 27 दिसंबर से 15 जनवरी तक पूर्ण करना आवश्यक है. इसी पत्र के आलोक में डंडखोरा प्रखंड के सभी वीएनओ को आदेश दिया गया है. 15 जनवरी तक सभी संबंधित कर्मी अपने संबंधित पंचायत में कैंप का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित किसानों का ई केवाईसी, एनपीसीएल, लैंड सीडिंग, पीएम किसान जीओआई ऐप के माध्यम से सत्यापन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनश्चित करेेंगे. सभी कर्मी को यह भी आदेश दिया है कि निर्धारित तिथि को कैंप आयोजन स्थल का सम्बंधित कर्मी के उपस्थिति से संबंधित फोटोग्राफ एवं प्रगति प्रतिवेदन अचूक रूप से प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. कैंप का आयोजन नहीं होने तथा संबंधित कर्मी आयोजित कैम्प में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसित कर देने की बात बीएओ द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version