Katihar news : रेलवे में लगा पेंशन अदालत, 128 मामले में हुई सुनवाई
सेवानिवृत्त यूनियन अधिकारी की मौजूदगी में रेल पदाधिकारी ने लगाया पेंशन अदालत
कटिहार. डीआरएम ऑफिस कार्यालय के सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित अन्य रेल अधिकारियों ने की. पेंशन अदालत की अध्यक्षता डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने की. मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे. पेंशन अदालत में पड़े शिकायत की रेल अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सुनवाई शुरू की. पेंशन अदालत में 128 मामलों को लेकर आवेदन पड़े थे. जिनमें 80 प्रतिशत मामलों में तकरीबन 102 मामलों का निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हुई. जिन सेवानिवृत रेल कर्मियों का पेंशन शुरू नहीं हुआ था. उसका पेंशन शुरू करने का निर्देश जारी किया गया. जिन रेल कर्मियों का वेतनमान पर किसी कारण वश रोक लगी हुई थी. इस अदालत के माध्यम से वैसे रेल कर्मियों का वेतनमान शुरू हुआ. रेल कर्मियों की अन्य समस्याओं को भी पेंशन अदालत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करते हुए डीआरएम ने रेलवे अधिकारी को निर्देशित किया. 60 नये पीपीओ पेंशन पेमेंट ऑर्डर दिया. इस पेंशन अदालत में रिटायर्ड यूनियन के अधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. रेल मंडल के सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन लोक अदालत में 128 मामले थे. इनमें 80 प्रतिशत मामलों का निष्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. 60 नये पीपीओ की शुरुआत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है