मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्मित सड़क में अनियमितता से लोगों में आक्रोश
जलजमाव वाली सड़क पर मेटेरियल नहीं डालने पर लोगों ने काम रोकवाया
बरारी. 25 वर्षों बाद विधायक विजय सिंह के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना से करोड़ की लागत से निर्मित सड़क में संवेदक व विभागीय मिलीभगत से ग्रामीण जनता के आंखों में धूल झोंककर पुरानी पीसीसी सड़कों पर जैसे-तैसे पन्नी बिछाकर मात्र पांच इंच की ढलाई खुलेआम किया जा रहा है. जल जमाववाले सड़क पर उसी स्थिति में ढलाई करने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. साथ हीं काम रोक दिया. ग्रामीण अरुण कुमार चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, जिला पार्षद गुण सागर पासवान, शैलेश झा प्रफुल्ल, भोला सिंह, उपमुखिया टीपू कुंवर, शंभू सिंह, राजकिशोर यादव, शिव पूजन पासवान, पंचानंद कुंवर, सत्यनारायण चौरसिया सहित ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के सामने काफी जल जमाव होता है. संवेदक एवं विभाग के जेई मिलकर जल समस्या को सुनने एवं उसका निदान करने से इंकार करने पर लोग काफी आक्रोशित हो गये. काम को रोक दिया कहा कि ऐसी सड़कों के निर्माण से तो अच्छा होगा कि नारकीय जीवन में हीं हम ग्रामीण रहे. लोगों ने ठाकुरबाड़ी के पास काम रोक दिया. ग्रामीण बताते हैं कि राजेन्द्र यादव के घर कचहरी टोला में के पास मोड़ पर एक फीट जल जमाव होता है. वहां भी पूर्व की बनी हुई पीसीसी पर बिना मेटेरियल डाले सड़क ढलाई कार्य कर दिया. जल जमाव जस की तस रहेगी तो सड़क निर्माण क्यों. सड़कों का निर्माण ग्रामीण के बीच पुलिस खड़ा कर जबरन सड़क निर्माण कराने का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से स्थलीय जांच कर सड़क निर्माण कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है